राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद जिले के छोटे से गांव की रहने वाली बेटी सुमन राव ने पहले मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया और बाद में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में सेकेंड रनरअप रहकर पूरे भारत का नाम विश्व में रोशन किया.
सुमन राव ने नाम रोशन किया सुमन राव का जन्म 23 नवंबर 1998 में राजस्थान के राजसमंद जिले के आमेट क्षेत्र के छोटे से गांव आईडाणा में हुआ. इसके बाद उनका परिवार मुंबई में रहने लगा. उनके पिता रतन सिंह मुंबई में जेवलरी व्यवसायी हैं. वह सुमन को 13 महीने की उम्र में ही मुंबई ले आए थे.
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में सेकेंड रनरअप
सुमन ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत मुंबई से ही की थी. वर्तमान में वे चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहे हैं. बता दें, कि उन्होंने पिछले दिनों सरदार वल्लभ भाई पटेल इनडोर स्टेडियम में आयोजित फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 का खिताब अपने नाम किया. इवेंट में बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थीं. बाद में उन्होंने लंदन में हुए मिस वर्ल्ड 2019 प्रतिभा में भाग लिया और 69 वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में सेकेंड रनरअप रहीं.
यह भी पढे़ं : बच्चों की मौत पर CM का बयान 'ओछी मानसिकता': BJP
बता दें, कि उन्होंने मिस वर्ल्ड एशिया 2019 का ताज अपने नाम कर भारत के साथ राजस्थान का नाम भी रोशन किया. इस प्रतियोगिता में करीब 120 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. ईटीवी भारत से पिछले दिनों सुमन राव ने बातचीत करते हुए कहा था, कि वह आने वाले समय में बड़े पर्दे की तरफ अपना रुख करेंगी. एक छोटे से गांव में जन्मीं और अपनी प्रतिभा के साथ आगे बढ़ते हुए सुमन ने अपने गांव और अपने हुनर को पहचान दी. साथ ही राजस्थान का नाम भी रोशन किया है.