राजसमंद.जिले में मंगलवार को फिर एक बार मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला. सुबह से ही चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा था. जिसके बाद अचानक मौसम में परिवर्तन आया और आसमान में बादल छा गए और देखते ही देखते रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया. तेज बारिश से शहर के लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है.
बता दें कि मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली तो वहीं किसानों के चेहरों पर भी खुशी नजर आई है. किसान चतुर्भुज ने बताया कि, जिले में हुई बारिश की वजह से फसलों को काफी राहत मिली है, क्योंकि पिछले लंबे समय से बारिश ना होने के कारण फसलें मुरझाने लगी थी.
उन्होंने कहा कि मंगलवार को हुई बारिश की वजह से फसलों को नया जीवनदान मिला है. वहीं कुछ जगहों पर तेज बारिश की वजह से खेतों में फसलें गिर गई हैं. जानकारी के अनुसार तेज बारिश की वजह से शहर के नालों में भी सफाई ना होने की वजह से पानी भर गया है.