राजसमंद.शहर में गुरुवार को देर रात मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला. तेज हवा के साथ रुक रुक कर बारिश का दौर शुरू हुआ.पूरी रात बारिश होने से राजसमंद के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली .
राजसमंद:बारिश के चलते तापमान में गिरावट 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा तापमान वहीं दूसरी तरफ बारिश होने से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे.जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा था.
पढ़ें.कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी अब नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने, खेल क्षेत्र में नई पारी का आगाज
गुरुवार देर रात को शुरू हुई बारिश शुक्रवार 9 (अगस्त) देर सुबह तक जारी रही. इस बारिश से जहां एक ओर किसानों की फसल को जीवनदान मिला तो वहीं राजसमंद शहर सहित आसपास के गांव में बारिश के चलते उमस की गर्मी से राहत मिली.
बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं बारिश के बाद सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है. गुरुवार को जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस बना रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया. देर रात बारिश होने से तापमान में गिरावट आई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.