राजसमंद. कोरोना वायरस को देखते हुए राजसमंद जिला प्रशासन लगातार मुस्तैदी के साथ कदम उठा रहा है. यही कारण है कि जिले में कोरोना का अब तक एक भी पॉजिटिव मामला सामने नही आया है. वहीं चिकित्सा विभाग की टीमें भी सजगता से काम कर रही है. जिले में अब तक 260 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है. जिसमें से 25 लोगों ने सीधे उदयपुर में स्वाब दिया है. इनमें से सभी 156 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. जबकि रविवार को भेजे गए 4 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
जानकारी के अनुसार राजसमंद जिला अस्पताल से रविवार को चार लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. उनमें 2 पुलिसकर्मी भी शामिल है. जिनमें एक पुलिसकर्मी 18 अप्रैल को फलोदी से आया है. जबकि एक दंपति शनिवार को अहमदाबाद से आया है.