राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: सांसद दीया कुमारी ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से की मुलाकात

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा से मुलाकात की और राजसमंद संसदीय क्षेत्र की रेलवे संबंधित मांगों पर चर्चा कर जल्द समाधान के लिए अपनी राय प्रकट की.

Rajsamand MP Dia Kumari, राजसमंद न्यूज़
दीया कुमारी ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन से की मुलाकात

By

Published : Mar 24, 2021, 7:03 AM IST

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा से मुलाकात की और लंबित मामलों को तय समय में पूरा करने की मांग की. सांसद दीया कुमारी ने आमजन की पीड़ा देखते हुए मावली से मारवाड़ जंक्शन तक चलने वाली मीटर गेज ट्रेन को फिर से प्रारंभ करने, मावली से ब्यावर वाया नाथद्वारा कांकरोली, देवगढ़ होते हुए नई रेल लाइन का सर्वे करवाने की मांग की.

पढ़ें:राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने नियुक्त किए आईटी प्रभारी और सह-प्रभारी

साथ ही उन्होंने पुष्कर -मेड़ता रेलवे लाइन के रुके हुए कार्य को दोबारा चालू करवाने, बर- बिलाड़ा रेलवे लाइन का सर्वे दोबारा करवाने, मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी चलने वाली डेमू ट्रेन रेल बस को फिर से संचालित करने और कोविड-19 के बाद फिर से प्रारंभ हुई ट्रेनों का ठहराव मेड़ता, डेगाना, रेन,गोटन, सेंदड़ा आदि स्टेशनों पर करने की मांग की.

पढ़ें:जयपुर : नगर निगम प्रशासन अब मृत पशुओं की हड्डियां बेचकर कमाएगा रेवेन्यू

मीडिया संयोजक मधु प्रकाश ने बताया कि मुलाकात के दौरान कुछ नए सर्वे का सुझाव देते हुए सांसद दीया ने कहा कि मावली से ब्यावर वाया नाथद्वारा, कांकरोली, देवगढ़ होते हुए नई रेलवे लाइन का सर्वे रेलवे के लिए लाभदायक होगा. इस रूट पर जहां यात्री भार मिलेगा, वहीं मार्बल और ग्रेनाइट के साथ अन्य खनिज पदार्थों की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता के कारण रेलवे को माल भाड़े से भी अच्छा राजस्व प्राप्त होगा. इस पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने वस्तुस्थिति से सरकार को अवगत कराने और नीतिगत निर्णय लेने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details