राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः डॉक्टर पर किया जानलेवा हमला, सरपंच पति सहित अन्य दो लोगों पर मामला दर्ज

राजसमंद जिले के खमनोर पंचायत समिति के सिसोदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉक्टर दिनेश कुमावत पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे डॉक्टर के सिर पर गहरी चोट आई है.

Deadly attack on doctor, rajsamand news, राजसमंद न्यूज

By

Published : Nov 15, 2019, 6:31 PM IST

राजसमंद. जिले के खमनोर पंचायत समिति के सिसोदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉक्टर दिनेश कुमावत पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डॉक्टर पर किया जानलेवा हमला

बता दें कि यह पूरा घटनाक्रम गुरूवार देर रात का है जब डॉक्टर दिनेश कुमावत स्वास्थ्य केंद्र पर कार्य कर रहा था. उसी दौरान आरोपियों ने किसी बात को लेकर इन पर जानलेवा हमला कर दिया और लोहे के सरिए से सिर पर वार कर दिया. बता दें कि खमनोर थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर सारे पहलुओं पर जांच कर रही है. वहीं डॉक्टर पर हमले के बाद जिला भर के डॉक्टरों में आक्रोश व्याप्त है.

पढ़ेंःइधर मौसमी बीमारियां पैर पसार रही हैं...उधर जोधपुर CMHO विदेश यात्रा पर

वहीं इस घटना को लेकर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ राजसमंद द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार को घटना की जानकारी से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपकर मांग की कि 24 घंटे के भीतर आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा 24 घंटे बाद सभी चिकित्सकों द्वारा अनिश्चित कार्य बहिष्कार किया जाएगा जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी.

पढ़ेंःअस्पताल निरीक्षण में मिली बाहर की दवाइयां और जांच रिपोर्ट, विधायक बोले- सरकार की योजनाएं फेल करना चाहते हैं डॉक्टर, ऐसों की हमारे यहां कोई जरुरत नहीं

वहीं सीएमएचओ जेपी बुनकर ने बताया कि यह घटना निंदनीय है और पुलिस को इसके ऊपर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. बता दें कि पीड़ित डॉक्टर ने खमनोर थाने पर सिसोदा सरपंच पति सज्जन सिंह सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details