राजसमंद.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर राजसमंद पहुंचे. इस दौरान गहलोत के साथ प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना भी मौजूद रहे. आरसीए अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राजसमंद के जे के स्टेडियम पहुंचने पर राजसमंद जिला क्रिकेट संघ की ओर से मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर और श्री नाथजी की छवि भेंट कर वैभव गहलोत का स्वागत किया गया.
वैभव गहलोत एक दिवसीय दौरे पर राजसमंद पहुंचे वहीं वैभव गहलोत ने स्टेडियम में चल रही राजस्थान का मध्य प्रदेश के बीच अंडर 16 क्रिकेट मैच के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर अभिवादन किया. इस दौरान गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 6 से 7 साल तक आरसीए पर बैन होने से खिलाड़ियों का मनोबल गिरा है. उनके मनोबल को बढ़ाना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बसे भावी क्रिकेट बढ़ावा मिल सके.
इसके बाद वैभव गहलोत नगर परिषद राजसमंद के सभागार में कांग्रेस कमेटी राजसमंद के द्वारा बैठक में भाग लेने पहुंचे. जहां जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर और कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया.
पढ़ें:स्टेट हाईवे पर टोल वसूली के मामले पर महेश जोशी ने कहा- डिप्टी सीएम खुद PWD मंत्री हैं, वे सोच समझकर ही फैसला लेंगे
वहीं वैभव गहलोत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में निकाय चुनाव नजदीक है. आप लोग तैयारी में जुटे रहे और नाथद्वारा और आमेट में कांग्रेस का बोर्ड बनाए. इसी दौरान प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना एवं पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़ पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार पूर्व सभापति प्रदीप आशा पालीवाल, ब्लॉक अध्यक्ष सुंदरलाल कुमावत, शांतिलाल कोठारी सहित नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.