राजसमंद.उपचुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. बुधवार को भाजपा की स्टार प्रचारक, प्रदेश महामंत्री और सांसद दीया कुमारी ने राजसमन्द में चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. दीया कुमारी ने भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
पढ़ें:Rajasthan Byelection: प्रमोद जैन भाया ने क्यों कहा राजनीति छोड़ दूंगा ?
दीया कुमारी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गहलतो सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनावों में माहौल खराब करने के लिए बाहर के लोग लाये जा रहे हैं और अधिकारी इलेक्शन एजेंट की तरह बर्ताव कर रहे हैं. वहीं भाजपा विधायक और राजसमंद चुनाव प्रभारी मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महाराणा प्रताप को महान नहीं बताकर उनका अपमान किया है. ऐसे में युवाओं को गली-गली मोहल्लों में जाकर इस अपमान के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए.
राजसमंद में नहीं, निंबाहेड़ा में एक्सरे मशीन की है जरूरत- आंजना
राजसमंद विधानसभा उपचुनाव के रण में उतरे सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना बुधवार को विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों के बीच घिरते नजर आए. राजसमंद से एक्सरे मशीन निंबाहेड़ा ले जाने के सवाल पर आंजना ने कह दिया कि राजसमंद से ज्यादा जरूरत निंबाहेड़ा में इस मशीन की है.