राजसमंद. जिले में दिवाली के पर्व को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. वहीं पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में भी दीपावली के पावन पर्व को लेकर मंदिर में साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का काम तेजी से चल रहा है. मंदिर में चित्रकारों की ओर से मंदिर की दीवारों पर पेंटिंग का काम किया जा रहा है. वहीं दिवाली के पर्व को लेकर मंदिर में सभी तैयारियां अंतिम चरण में है.
वहीं दिवाली के पर्व को देखते हुए मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी के मंदिर में भी सभी तैयारियां अंतिम चरण में है. आपको बता दें कि इन दोनों ही मंदिरों में जहां राजस्थान समेत अन्य राज्य से दर्शनार्थी भगवान श्रीनाथजी और द्वारकाधीशजी के दर्शन करने के लिए दिवाली के पावन पर्व पर अपने परिवार सहित पहुंचते हैं.