राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्री द्वारकाधीश मंदिर में भी दीपावली को लेकर तैयारियां जारी, कारीगर कर रहे हैं रंगाई-पुताई

राजसमंद में दीपावली के त्योहार को लेकर तैयारियां जोरों पर है. यहां भगवान श्री द्वारकाधीश मंदिर में भी चित्रकारों की ओर से मंदिर की दीवारों पर पेंटिंग का काम किया जा रहा है. वहीं दिवाली के पर्व को लेकर मंदिर में सभी तैयारियां अंतिम चरण में है.

राजसमंद में श्री द्वारकाधीश मंदिर, Sri Dwarkadhish Temple in Rajsamand, दिवाली की खबर, diwali news

By

Published : Oct 20, 2019, 1:01 PM IST

राजसमंद. जिले में दिवाली के पर्व को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. वहीं पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में भी दीपावली के पावन पर्व को लेकर मंदिर में साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का काम तेजी से चल रहा है. मंदिर में चित्रकारों की ओर से मंदिर की दीवारों पर पेंटिंग का काम किया जा रहा है. वहीं दिवाली के पर्व को लेकर मंदिर में सभी तैयारियां अंतिम चरण में है.

द्वारकाधीश मंदिर में दिवाली की तैयारियां जोरों पर

वहीं दिवाली के पर्व को देखते हुए मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी के मंदिर में भी सभी तैयारियां अंतिम चरण में है. आपको बता दें कि इन दोनों ही मंदिरों में जहां राजस्थान समेत अन्य राज्य से दर्शनार्थी भगवान श्रीनाथजी और द्वारकाधीशजी के दर्शन करने के लिए दिवाली के पावन पर्व पर अपने परिवार सहित पहुंचते हैं.

पढ़ेंः ग्रामीणों ने ली जल संरक्षण और संग्रहण की शपथ

दिवाली के दूसरे दिन इन दोनों ही मंदिरों में एक बहुत बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग इन दोनों ही मंदिरों में पहुंचते हैं. वहीं शहरवासी भी दिवाली के पावन पर्व को लेकर अपने घरों में रंगाई-पुताई और सजावट के काम में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details