राजसमंद. उपचुनाव में प्रचार के लिए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास राजसमंद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने महाराणा प्रताप विवाद पर कहा कि मेवाड़ की जनता उपचुनाव में वोट से अपमान का बदला लेगी. खाचरियावसा ने EWS के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार और बीजेपी को आड़े हाथों लिया.
पढ़ें:राजस्थान में सरकार का वजूद जरूर है लेकिन इकबाल नहीं: राजेंद्र राठौड़
खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के 25 सांसद हैं. राज्य सरकार ने EWS के लिए आठ लाख की आय सीमा, जमीन की गारंटी, उम्र और फीस में कमी कर लाखों युवाओं को रोजगार की राहत दी है. लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया. यह ईडब्ल्यूएस वर्ग के लाखों छात्रों के साथ कुठाराघात है. खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने घोषणापत्र के 90 फीसदी कार्य को पूरा किया है. जबकि केंद्र सरकार ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन यह सिर्फ खोखला वादा ही रहा.
परिवहन मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर मध्यमवर्ग पर बोझ डाल दिया है. वहीं खाचरियावास ने गुलाब चंद कटारिया द्वारा महाराणा प्रताप पर दिए बयान पर कहा कि कटारिया माफी मांगने का हक खो चुके हैं और लगातार बयानबाजी कर महाराणा प्रताप की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं. उपचुनाव में जनता मेवाड़ के वीर शिरोमणि के अपमान का बदला लेगी.