देवगढ़ (राजसमंद). जिले की भीम थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए वाहन को भी बरामद किया है. वहीं मुख्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
भीम थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह चुण्डावत ने बताया कि 31 अगस्त को नेशनल हाईवे-8 पर देर रात को एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था. जिसको लेकर भीम थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए वाहन चोरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. भीम पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर भोपालगढ़ के सोपड़ा रोड इलाके में दबिश देकर एक आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया है. बोलेरो कैंपर गाड़ी भी बरामद की.