राजस्थान

rajasthan

राजसमंदः पंचायत सहायकों ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान, नियमितीकरण की रखी मांग

By

Published : Oct 15, 2020, 9:02 PM IST

राज्य सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में पंचायत सहायकों को नियमित करने का वादा किया था. ऐसे में राजसमंद के देवगढ़ में पंचायत सहायकों ने मुख्यमंत्री और सरकार की तरफ से बनाई गई कमेटी के सदस्यों को पोस्टकार्ड लिखकर नियमितीकरण की मांग की है.

rajsamand devgarh news, rajasthan news
राजसमंद में नियमितीकरण के लिए पंचायत सहायकों ने लिखे पोस्टकार्ड

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ ब्लॉक में पंचायत सहायकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, ऊर्जा मंत्री और संविदा कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्यों के नाम पोस्टकार्ड लिख कर नियमितीकरण की मांग की.

राज्य सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में पंचायत सहायकों को नियमित करने का वादा किया था. जिसके लिए सरकार ने एक कमेटी बनाकर संविदा कार्मिकों दीपावली से पहले नियमित करने की बात भी कही थी. ऐसे में अब पंचायत सहायकों ने पोस्टकार्ड लिख कर सरकार और कमेटी ने नियमितीकरण के वादे को याद दिलाया है.

संघ के अध्यक्ष गोविंद सिंह ने बताया कि, पंचायत सहायकों ने मुख्यमंत्री और सरकार की तरफ से बनाई गई कमेटी के सदस्यों को पोस्टकार्ड के माध्यम से दीपावली से पहले नियमित करने के वादे को पूरा करने का आग्रह किया गया है. माधव विलास मंदिर में आयोजित हुई बैठक में सभी पंचायत सहायकों ने मिलकर लगभग 500 पोस्टकार्ड लिखे. जिसके माध्यम से पंतायत सहायकों ने सरकार का ध्यानाकर्षण करने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ेंःSPECIAL: हाथ धुलने का लें संकल्प, ताकि सुरक्षित रहें हम...

इस दौरान संघ के महेंद्र परिहार, यशवंत सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र रेगर, पुरण सिंह,श्याम लाल, सुरेश राम रेगर, पिंटू,शिव राज जीनगर, नटवर सिंह, मीना व्यास, वन्दना कुमारी और खालिद मोहम्मद सहित कई पंचायत सहायक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details