राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद झील में डूबे युवक का 3 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग - मौत

राजसमंद झील में नहाने गए युवक को डूबे तीन दिन बीत चुके हैं. लेकिन अब तक उसके शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है. गोताखोर लगातार शव को ढूंढ़ने के प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उन्हें युवक का कोई सुराग नहीं मिला है.

झील में डूबे युवक का 3 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

By

Published : Jul 19, 2019, 4:27 PM IST

राजसमंद. शहर की राजसमंद झील में बुधवार को डूबे युवक का तीन दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है. गोताखोरों द्वारा मृतक के शव को ढूंढ़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. मृतक राजू सिंह बुधवार को राजसमंद झील में नहाने गया था. इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढ़ने का काम जारी है. वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

राजसमंद झील में डूबे युवक का 3 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राजू सिंह महाराष्ट्र के चालीसगांव का निवासी बताया जा रहा है. जो गांव-गांव सड़क किनारे दुकान लगाकर अपने परिवार सहित आयुर्वेदिक दवा बेचने का काम करता था. मृतक बुधवार को नाडोल से अपने साथी के साथ किसी काम से आया था. काम करने के बाद उन्होंने झील पर घूमने का मानस बनाया. इस दौरान राजू सिंह नहाने के लिए झील में गया. लेकिन करीब 1 घंटे तक उसके नहीं आने पर उसके साथियों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद राजनगर पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और उसके शव को बाहर निकालने का प्रयास में जुट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details