राजसमंद. जिले के आमेट और नाथद्वारा नगर पालिका में हुए निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद नाथद्वारा और आमेट दोनों जगह कांग्रेस का बोर्ड बनता हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन यह चुनाव नाथद्वारा नगर पालिका में भाजपा के लिए खासी शिकस्त भरा रहा.
नगर पालिका का चुनाव भाजपा के लिए खासी शिकस्त वाला रहा क्योंकि भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में सांसद दिया कुमारी, पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी, भाजपा के कई आला अधिकारी और पदाधिकारी चुनाव मैदान में पार्टी को जिताने के लिए उतरे थे. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि वार्ड नंबर 23 से खड़े हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष विरेंद्र पुरोहित के भाई भी इस मुकाबले में जीत अर्जित नहीं कर पाए.
पढ़ेंः राजसमंदः महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई
वहीं, भाजपा भी चुनाव परिणाम आने के बाद से लगातार आत्ममंथन में जुटी हुई है. भाजपा इस चुनाव में सिर्फ 10 सीटों पर आकर ही सिमट गई. वहीं, कांग्रेस को इस बार 29 वार्डों में जीत हासिल हुई है. गौरतलब है कि इस चुनाव प्रचार में भाजपा ने अपना पूरा लवाजमा लगा दिया था. लेकिन जीत का ताज बचाने में असफल रही. अब देखना होगा कि भाजपा की ओर से किए जा रहे आत्ममंथन से क्या निकलता है. क्योंकि जहां एक ओर नाथद्वारा में भाजपा का इस प्रकार से हारना आला नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता है. क्योंकि कुछ दिन पहले ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव में यहां से भारी-भरकम जीत हासिल की थी.