राजसमंद. नगर परिषद सभापति कुर्सी का किंग कौन होगा इसका फैसला कुछ ही देर बाद हो जाएगा. इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राजसमंद नगर परिषद सभापति का फैसला कुछ ही देर बाद हो जाएगा.
नगर परिषद सभापति का चुनाव हुआ संपन्न रविवार सुबह 10 बजे मतदान का समय शुरू होने के थोड़ी देर बाद बीजेपी के पार्षद एक साथ वोटिंग के लिए पहुंचे. सभी पार्षदों ने वोट डालने के बाद मीडिया से दूरी बनाए रखी.
पढ़ेंः जयपुर: इंडियन आइडल में चयन कराने का दिया झांसा, 70 हजार रुपए ऐंठे
करीब 11:30 बजे कांग्रेस के सभी पार्षद वोट डालने के लिए पहुंचे यहां कांग्रेस पार्षद अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आएं. 31 तारीख को नगर परिषद पार्षदों के मतदान के बाद रविवार को पार्षद अपने सभापति के चुनाव के लिए बाहर निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
देवगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर
देवगढ़ (राजसमंद). देवगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए चुनाव रविवार को हो रहा है. रविवार सुबह 10 से 2 तक मतदान होना है. देवगढ़ नगर पालिका के 25 वार्डो के लिए हुए चुनाव में जहां कांग्रेस को 11 वार्डो में जीत हासिल हुई है. वहीं, भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ 14 वार्डों में जीत दर्ज की है. भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. दोनों ही पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षद अज्ञात स्थान पर हैं.
पढ़ेंःभीलवाड़ा: भाजपा के सभापति उम्मीदवार ने निर्दलीयों के संग किया मतदान
चेयरमैन पद के लिए कांग्रेस के तोला राम खटीक ने आवेदन दाखिल किया है. वहीं, भाजपा से पूर्व चेयरमैन शोभालाल रेगर ने आवेदन किया है. अगर क्रॉस वोटिंग नही होती है तो भाजपा के पास फिलहाल बहुमत होने से शोभालाल का दूसरी बार चेयरमैन बना तय है. दोनों राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने वार्ड पार्षदों के बाड़ेबंदी कर रखी है. शोभालाल रेगर पूर्व में चेयरमैन रह चुके हैं और 2017 में बिजनेस मैटर को लेकर मलेशिया की विदेश यात्रा भी कर चुके हैं.