राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी लगातार देश-दुनिया में फैल रही है. इससे अछूता अब राजसमंद भी नहीं रहा. राजसमंद में पिछले दिनों एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का मामला सामने आया है.
इस बीच राजसमंद विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि विभिन्न राज्यों में रह रहे प्रवासी प्रदेशवासियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ समझना होगा. उन्हें राजस्थान वापस लाने के लिए राज्य स्तर पर सरकार को एकीकृत योजना बनानी चाहिए. पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और विधायक किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह विचार व्यक्त किए.
पढ़ेंःलॉकडाउन में बाहर बैठे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला, मामला दर्ज
किरण माहेश्वरी ने कहा कि बसों की व्यवस्था राज्य सीमाओं पर अस्थाई आवास और भोजन गृह जिले में पृथक वास का प्रबंधन और प्रवासी बंधुओं का पंजीयन के लिए राज्य स्तर पर ही योजना बनाई जाए.
स्थानीय प्रशासन को इसका दायित्व देने पर अलग-अलग जिलों में नीतियां में भिन्नता से भ्रम की स्थिति बनेगी. उन्होंने कहा कि महाबंदी में भी राज्य स्तर पर एक दिशा-निर्देश नहीं होने के कारण विभिन्न राज्यों में भिन्न-भिन्न मापदंड बना दिए गए हैं. इससे अराजकता का वातावरण बना है.