राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Byelection: प्रमोद जैन भाया ने क्यों कहा राजनीति छोड़ दूंगा ? - राजस्थान न्यूज

खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि मार्बल व्यवसाइयों और अधिकारियों को धमकाने का आरोप अगर भाजपा साबित कर दे तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. जैसे-जैसे उपचुनावों की तारीख नजदीक आ रही है आरोप-प्रत्यारोप बढ़ते जा रहे हैं.

pramod jain bhaya,  pramod jain bhaya news
प्रमोद जैन भाया ने कहा- भाजपा आरोप साबित कर दे तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा

By

Published : Apr 14, 2021, 5:13 PM IST

राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव के मतदान में अब 2 दिन का समय शेष बचा है. ऐसे में प्रदेश सरकार के मंत्री अभी से डोर टू डोर संपर्क में जुटे हैं. ईटीवी भारत से खास बात करते हुए खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि अगर भाजपा उन पर मार्बल व्यवसायियों और प्रशासनिक अधिकारी को डराने धमकाने के आरोप साबित कर दे तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

प्रमोद जैन भाया ने कहा राजनीति छोड़ दूंगा

पढे़ं:Exclusive: 'उपचुनाव में अच्छा परिणाम आएगा तो कार्यकार्ताओं की देन, बुरा आया तो फांसी पर चढ़ने को तैयार'

प्रमोद जैन भाया ने कहा कि भाजपा आरोप लगा रही है खान मंत्री मार्बल व्यवसाई और प्रशासनिक अधिकारियों को धमका कर अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर भाजपा यह बात साबित कर दे तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. राजसमंद एक खनन बहुल क्षेत्र है. अब यहां खनन क्षेत्र से जुड़ी कई समस्याएं भी सामने आ रही हैं. जिससे मार्बल व्यापारी परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजसमंद की प्रमुख समस्या mmcr है. उसे सरकार आगामी माइनिंग पॉलिसी में दूर करने का प्रयास करेगी.

'उपचुनाव में अच्छा परिणाम आएगा तो कार्यकार्ताओं की देन, बुरा आया तो फांसी पर चढ़ने को तैयार'

प्रदेश में उपचुनाव की जंग के बीच में मतदान और चुनाव परिणाम से पहले ही भाजपा ने तीनों सीटों पर जीत का दावा किया है. बतौर प्रदेश अध्यक्ष इस उपचुनाव में भाजपा की जीत मिलने पर डॉ. सतीश पूनिया उसका सारा क्रेडिट पार्टी कार्यकर्ताओं को देने की बात कहते हैं, साथ ही यह भी कहते हैं कि अगर परिणाम बुरा रहा तो भी फांसी चढ़ने को तैयार हूं. इन्हीं सब मुद्दों पर ईटीवी भारत राजस्थान ने सतीश पूनिया से खास बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details