राजस्थान

rajasthan

राजसमंदः अजीतगढ़ ग्राम पंचायत में आयोजित हुई मैराथन दौड़ प्रतियोगिता

By

Published : Oct 17, 2020, 7:49 PM IST

राजसमंद के भीम उपखंड क्षेत्र में शनिवार को मगरा युवा शक्ति अजीतगढ़ की तरफ से 2 हजार मीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम 24 प्रतिभागियों और महिला वर्ग में प्रथम 5 प्रतिभागियों को पारितोषिक मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

rajsamand devgarh news, rajasthan news
राजसमंद की अजीतगढ़ ग्राम पंचायत में आयोजित हुई मैराथन दौड़ प्रतियोगिता

देवगढ़ (राजसमंद).जिले भीम उपखंड क्षेत्र में शनिवार को अजीतगढ़ ग्राम पंचायत में पूर्व सरपंच अमर सिंह रावत के सानिध्य में मगरा युवा शक्ति अजीतगढ़ की तरफ से 2 हजार मीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पुरुष वर्ग में गजेंद्र सिंह ने पहला, हिम्मत सिंह ने दूसरा, सोनू सिंह ने तीसरा, सत्येंद्र सिंह ने चौथा और जितेंद्र सिंह ने पांचवें स्थान हासिल किया. वहीं, महिला वर्ग में पहले स्थान पर मीना कुमारी, दूसरे स्थान पर पिंकी कुमारी और तीसरे स्थान पर सुंदर कुमारी रहीं.

अजीतगढ़ ग्राम पंचायत में दौड़ प्रतियोगिता

दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम 24 प्रतिभागियों और महिला वर्ग में प्रथम 5 प्रतिभागियों को पारितोषिक मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सरपंच सोहनी देवी और अध्यापक रघुवीर सिंह चौधरी ने प्रथम विजेता रहे प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया गया.

ये भी पढ़ेंःSPECIAL: हाथ धुलने का लें संकल्प, ताकि सुरक्षित रहें हम...

इस दौरान पूर्व सरपंच अमर सिंह रावत ने बताया कि, मगरा क्षेत्र फौजियों का गढ़ माना जाता है. पहले अजमेर में भर्ती कार्यालय हुआ करता था. लेकिन किसी कारणवश वर्तमान में हमारे युवाओं को कोटा भर्ती कार्यालय में जाना पड़ता है. इसलिए अजमेर में दोबारा से भर्ती कार्यालय खुलवाया जाए. ताकि, युवाओं को सुविधा मिल सके. साथ ही उन्होंने समस्त मगरा युवा शक्ति का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र में एक लहर चल पड़ी है. क्षेत्र का युवा स्वयं को भारतीय सेना में समर्पित करने की ठान चुका है. आगामी सेना भर्ती रैली का परिणाम अत्यंत ही धमाकेदार रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details