राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश का विकास छोड़कर दूसरे राज्यों का सियासी गणित बिठाने में जुटे हैं मुख्यमंत्री: किरण माहेश्वरी

राजसमंद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची विधायक किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. इस दौरान किरण माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों के कांग्रेस विधायकों की खातिरदारी में लगे हैं. वहीं ज्योतिराज सिंधिया को लेकर कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से कांग्रेस छोड़ी है.

किरण माहेश्वरी का बयान, Kiran Maheshwari statement on CM
किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

By

Published : Mar 15, 2020, 7:56 PM IST

राजसमंद. भाजपा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. रविवार को एक दिवसीय दौरे पर राजसमंद पहुंची भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास को छोड़कर अपनी पार्टी के अन्य राज्यों से आए विधायकों की खातिरदारी ही कर रहे हैं. महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश और अब गुजरात के विधायकों की सेवा में जुटे हैं. अलग-अलग राज्यों के जो विधायक राजस्थान आ रहे हैं. माहेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों की चुनावी गणित को बिठाने की कोशिश कर रहे हैं.

किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

वहीं मध्य प्रदेश की सियासी घटनाक्रम को लेकर माहेश्वरी ने कहा कि ज्योतिराज सिंधिया जो भाजपा में शामिल हुए हैं. उनकी अपनी उपेक्षा को लेकर कांग्रेस के प्रति आक्रोश था, इसी कारण उन्होंने भाजपा का दामन थामा है. भाजपा की ओर से उन्हें तोड़ने के लिए किसी भी प्रकार का कोई प्रयास नहीं किया गया. वे अपनी इच्छा से पार्टी में आए हैं. उनका आगमन पार्टी और भी मजबूती प्रदान करेगा ऐसा पूर्व मंत्री का मानना है. कांग्रेस पार्टी में ऐसा कोई नेता नहीं बचा जिसके नेतृत्व में काम किया जा सके.

ये पढ़ेंःकोरोना की एडवायजरी को लेकर BJP ने घेरा, CM गहलोत की राजसमंद में सभा पर उठाए सवाल

देशभर में अलग-अलग राज्यों के विधायक राजस्थान आ रहे हैं. पहले महाराष्ट्र फिर मध्य प्रदेश के कुछ विधायक रहकर आज लौटे हैं. वहीं गुजरात के विधायकों ने भी राजस्थान में डेरा डाला है. इसे लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री गहलोत पर यह बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details