राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: खमनोर थाना अधिकारी बीस हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एसीबी स्पेशल यूनिट टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने मंगलवार देर शाम खमनोर थाना अधिकारी को बीस हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. थाना अधिकारी ने जमीन का समतलीकरण के दौरान निकलने वाली बजरी को उठाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी.

पुलिस थाना, खमनोर

By

Published : Jun 12, 2019, 2:25 AM IST

नाथद्वारा(राजसमंद). उदयपुर एसीबी स्पेशल यूनिट टीम ने मंगलवार देर शाम खमनोर थाना अधिकारी को बीस हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. थाना अधिकारी ने परिवादी से अपनी जमीन का समतलीकरण के दौरान निकलने वाली बजरी को उठाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी.एसीबी की स्पेशल यूनिट को खमनोर थाना अधिकारी महेश चंद मीणा के खिलाफ परिवाद पेश कर शिकायत की गई थी.

थाना अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

मामले के अनुसार थानेदार द्वारा खेत में से निकलने वाली रेत का दोहन नहीं करने की एवज में बीस हजार रुपये की मांग की जा रही थी. इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा सत्यापन करवाया गया, मांग की पुष्टि होने पर एसीबी अतिरिक्त अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भाटी के निर्देशन में आज एसीबी वृत निरीक्षक दिलीप सिंह झाला टीम को लेकर खमनोर पहुंचे. जहां थाना अधिकारी महेश चंद मीणा को बीस हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वृत निरीक्षक दिलीप सिंह झाला ने बताया कि चार मई को परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसका सत्यापन कर मंगलवार को थाना अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. एसीबी द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.


1995 से राजसमंद में कार्यरत है मीणा-
थानाधिकारी महेश मीणा द्वारा 1995 से राजसमंद से ही कांस्टेबल भर्ती में पुलिस सेवा ज्वाइन की गई. उसके बाद पदोन्नति लेते हुए वर्ष 2015 में प्रमोशन लेकर पुलिस उप निरीक्षक बने. उसके बाद खमनोर, देवगढ़, आमेट और पुन: खमनोर थानाधिकारी भी रहे. जनवरी 2018 से आमेट से स्थानांतरण होकर खमनोर थाना अधिकारी का पद संभाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details