राजसमंद.भाजपा की तीसरी वर्चुअल रैली को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया. गडकरी ने कहा कि हमने अनेक प्राकृतिक और अप्राकृतिक विपदाओं का सामना किया है. उसी तरह से इस कोरोना विपदा से भी पार पा लेंगे.
राजस्थान जन संवाद रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है, इसके इतिहास की जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है. यहां के पूर्वजों ने इस देश के लिए अपने जान की आहुतियां दी है. छत्रपति शिवाजी और महाराणा प्रताप हमारे आदर्श हैं.
पढ़ेंःबढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों पर मोदी के मंत्री ने CM गहलोत को घेरा, कहा- सरकार VAT करे कम
गडकरी ने कहा कि हमने अनेक प्राकृतिक और अप्राकृतिक विपदाओं का सामना किया है. उसी तरह से इस कोरोना विपदा से भी पार पा लेंगे. देश की जनता कोरोना जैसे संकट से जूझ रही है, लेकिन मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर इस संकट से सामना करते हुए उबर जाएंगे, लेकिन हमें मान्य सामाजिक मापदंडों का पूरा पालन करते हुए घर से निकलना है.
गडकरी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों
गडकरी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो काम कांग्रेस दशकों में नहीं कर पाई वो काम मोदी सरकार ने कुछ ही वर्षों में पूरा कर दिया. जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाना एक संकल्प था और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को हमने पूरा किया है. उनकी एक देश में दो प्रधान, दो निशान और दो विधान नहीं होने की बात को हमने सच कर दिखाया.
गडकरी ने कहा कि कांग्रेस के पास शहीद के परिवार से मिलने का समय नहीं है, लेकिन आतंकवादियों के परिवार से मिलने का समय है. यह शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि हम विस्तारवादी नहीं है, लेकिन जो हमारी तरफ आंख उठा कर देखेगा उसको करारा जवाब दिया जाएगा. गडकरी ने कहा कि हमने विकास के काम में कोई कसर नहीं रखी है. कश्मीर में अभी सिर्फ सड़क निर्माण के 60 हजार करोड़ के काम शुरू किए हैं. शिक्षा और व्यापार को बढ़ावा देंगे.