राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

VHP और बजरंग दल ने मनाया 'अखंड भारत दिवस' - विश्व हिंदू परिषद

राजसमंद के नाथद्वारा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने अखंड भारत की कामना को लेकर संकल्प लिया गया. इस दौरान दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम कर जय घोष किया गया.

akhand bharat divas, अखंड भारत दिवस, बजरंग दल की खबर

By

Published : Aug 14, 2019, 9:48 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद).अखंड भारत दिवस के मौके पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा भारत माता की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर अखंड भारत के लिए संकल्प करते हुए जय घोष किया गया. 15 अगस्त के दिन अखंड भारत का विभाजन हो गया था. इस कारण से वीएचपी हर साल 14 अगस्त या इससे पहले अखंड भारत दिवस का संकल्प लेती है.

अखंड भारत दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

वीएचपी द्वारा अखंड भारत की कामना को लेकर इस दिन संकल्प लिया जाता है. वीएचपी भारतवर्ष में सभी जगहों पर जिला और तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर अखंड भारत की कामना करती है. इसी कड़ी में गुरुवार को नाथद्वारा नगर में भी अखंड भारत दिवस का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ेंःसांसद दीया कुमारी की पहल से ब्यावर-गोमती फोरलेन का अधूरा कार्य जल्द होगा पूरा

इस दौरान नगर के गोपाल जोशी जिला धर्माचार्य प्रमुख, मुकेश जोशी जिला सह मंत्री, गोविंद प्रजापत प्रखंड मंत्री, पुराण श्रीमाली प्रखंड संयोजक बजरंग दल, लालजी सनाढ्य, श्यामसुंदर सोनी नगर संयोजक बजरंग दल, दिनेश जोशी मंत्री बजरंग दल, विमल ईनाणी नगर मंत्री, घनश्याम शर्मा, ईश्वर साहू और नगर कार्यकारिणी बीएचपी व बजरंग दल उपस्थित रहे. यह कार्यक्रम नगर के माणक चौक पर आयोजित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details