राजसमंद.जिला मुख्यालय के राजनगर नया बस स्टैंड स्थित होलसेल व्यापारी गोपाल लड्डा की दुकान पर रविवार देर शाम को पिस्तौल दिखाकर तीन लुटेरों ने करीब 1 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजनगर बस स्टैंड पर स्थित होलसेल व्यापारी की दुकान में तीन लुटेरों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया. घटना के समय दुकान सुनसान थी, यह देख यह तीनों युवक दुकान में पहुंचे और दुकान पर मौजूद दुकानदार के लड़के को सामान की जानकारी लेने लगे. इसी बीच दुकान का शटर गिराकर युवकों ने लड़के से मारपीट करने लगे.