राजसमंद.पूर्व मंत्री और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा है कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण व्यापार व्यवसाय ठप है. आर्थिक गतिविधियां थमी हुई है. ऐसी परिस्थितियों में कृषक कल्याण के नाम से कृषि वस्तुओं पर 2 प्रतिशत का कर लगाना राज्य की अर्थव्यवस्था को चौपट करने के समान है.
इससे राज्य का व्यापार पड़ोसी राज्य में चला जाएगा. आवश्यक वस्तु के मूल्य बढ़ेंगे. किरण माहेश्वरी ने राज्य सरकार से कृषक कल्याण शुल्क को तुरंत वापस लेने की मांग की है.
वहीं उन्होंने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल वे वामपंथी आर्थिक सलाहकारों से साक्षात्कार कर रहे हैं. यह नया कर संभवत है उसी विचार विमर्श का परिणाम है.
पढ़ें:सिरोही में पहला कोरोना केस मिलने के बाद गांव में कर्फ्यू, लोगों से घरों में रहने की अपील
व्यापारी राज्य सरकार से प्रोत्साहन उपायों की आशा कर रहे थे. लेकिन, एक नया टैक्स लगाकर सरकार ने तो उनकी कमर तोड़ दी. किरण ने कहा कि उन्होंने विधानसभा प्रश्न द्वारा कृषक कोष के उपयोग की सूचना मांगी थी. राज्य सरकार ने विगत वर्षों में इस कोर्स से किसानों की भलाई पर 1 रुपया भी खर्च नहीं किया है.
पेट्रोल डीजल पर राजस्थान सरकार पहले भी बहुत कर बढ़ा चुकी है. अब कृषि वस्तुओं पर टैक्स लगा दिया है. किसान समर्थन मूल्य पर अपनी फसल भेज नहीं पा रहे हैं. केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.
बुध पुर्णिमा पर किरण माहेश्वरी ने की विशेष पूजा
वहीं किरण माहेश्वरी ने कहा कि बुद्धपूर्णिमा और वैशाखी पूर्णिमा का दिन भारतीय धर्म परंपरा में अत्यंत पवित्र दिन है. इस दिन किए गए पूजा अनुष्ठान कई गुना अधिक फल देते हैं.
पढ़ें:जोधपुर में Corona फैलना गहलोत सरकार की विफलता, शराब की दुकानें भी नहीं खुलनी चाहिए थी: गजेंद्र शेखावत
कोरोना संक्रमण पर मानवता की विजय की कामना से माहेश्वरी ने भगवान सत्यनारायण की पूजा अर्चना की. वहीं उन्होंने कहा कि हमारी सामूहिक प्रार्थना से कोरोना वारियर्स का मनोबल बढ़ेगा. उपचार विधि खोजने के प्रयासों को सफलता मिलेगी और जनता अपने दायित्वों के प्रति सजग रहेगी.