राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपनी अंतर्कलह की वजह से टूट रही है सरकार, भाजपा का इसमें क्या दोष: किरण माहेश्वरी

पूर्व मंत्री और विधायक किरण माहेश्वरी बुधवार को राजसमंद दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि भव्य मंदिर का निर्माण सशक्त भारत को दर्शाता है. साथ ही साथ उन्होंने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार तो क्वॉरेंटाइन होकर बैठी है और जनता त्राही-त्राही कर रही है.

exclusive interview of Kiran Maheshwari,  ram mandir construction
किरण माहेश्वरी से खास बातचीत

By

Published : Aug 5, 2020, 7:01 PM IST

राजसमंद.अयोध्या में बुधवार को भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. देश की कई हस्तियां और साधु-संत इस दिन के साक्षी बने. राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देशभर में खासा उत्साह नजर आया. राजसमंद में भी जगह-जगह विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

किरण माहेश्वरी से खास बातचीत (पार्ट-1)

इस बीच प्रदेश की पूर्व मंत्री और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी भी बुधवार को राजसमंद दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया. इस बीच माहेश्वरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जो मुद्दा 500 सालों से चला आ रहा था अब उसका हल हुआ है. आज प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा जो आधारशिला रखी गई है, उससे पूरे देश में उत्साह का माहौल है.

किरण माहेश्वरी से खास बातचीत (पार्ट- 2)

माहेश्वरी ने कहा कि यह सशक्त भारत को दर्शाता है. भगवान राम सबके मन में बसे हुए हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अगर राम मंदिर की आधारशिला रखने अयोध्या जाते हैं, तो कुछ लोगों को क्यों परेशानी हो रही है. वहीं माहेश्वरी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है, क्योंकि 5 अगस्त का दिन इतिहास में लिखा जा रहा है. पिछले साल 5 अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी और आज के दिन प्रभु राम के मंदिर की आधारशिला रखी गई है.

यह भी पढे़ं :भगवान राम का मंदिर हमारे देश में एकता और भाईचारे का प्रतीक बन सकता है: सीएम गहलोत

उन्होंने कहा कि मोदी ने जो कहा वह मुमकिन कर दिखाया है. जम्मू-कश्मीर आज हमारा अभिन्न अंग है. आजादी के 73 साल बाद यह क्षण आया है कि भगवान राम का मंदिर निर्माण होने का कार्य एक संकल्प के साथ पूरा हो रहा है.

वहीं माहेश्वरी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 'यह सरकार पूरी तरह से क्वॉरेंटाइन हो रखी है. एक डेढ़ महीने से मुख्यमंत्री अपनी सरकार को बचाने में जुटे हुए हैं, जनता परेशान हो रही है लेकिन मिनिस्टर और विधायक पांच सितारा होटल में बैठे हुए हैं. प्रदेश की जनता की कोई सुध नहीं ले रहा है. जनता त्रस्त है और सरकार होटलों में मस्त है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details