राजसमंद.अयोध्या में बुधवार को भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. देश की कई हस्तियां और साधु-संत इस दिन के साक्षी बने. राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देशभर में खासा उत्साह नजर आया. राजसमंद में भी जगह-जगह विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
इस बीच प्रदेश की पूर्व मंत्री और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी भी बुधवार को राजसमंद दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया. इस बीच माहेश्वरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जो मुद्दा 500 सालों से चला आ रहा था अब उसका हल हुआ है. आज प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा जो आधारशिला रखी गई है, उससे पूरे देश में उत्साह का माहौल है.
माहेश्वरी ने कहा कि यह सशक्त भारत को दर्शाता है. भगवान राम सबके मन में बसे हुए हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अगर राम मंदिर की आधारशिला रखने अयोध्या जाते हैं, तो कुछ लोगों को क्यों परेशानी हो रही है. वहीं माहेश्वरी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है, क्योंकि 5 अगस्त का दिन इतिहास में लिखा जा रहा है. पिछले साल 5 अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी और आज के दिन प्रभु राम के मंदिर की आधारशिला रखी गई है.