राजसमंद.जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 12 विभिन्न प्रकोष्ठ का गठन किया है. इसके तहत प्रभारी अधिकारियों तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. आदेश के अनुसार जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.
राजसमंद: कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद, प्रकोष्ठ का गठन कर सौंपी जिम्मेदारी
कोरोना के चलते लोगों को किसी प्रकार की परेशान का सामना न करना पड़े. इसके लिए राजसमंद जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. लोगों तक हर संभव सुविधा पहुंचाने के लिए टीम गठित की गई. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 12 विभिन्न प्रकोष्ठ का गठन किया है.
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 12 विभिन्न प्रकोष्ठ का गठन
पढ़ें:राजसमंद में अनावश्यक घूम रहे लोगों से पुलिस ने की अपील, दूध और मेडिकल की दुकान खुली
चिकित्सकीय सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी अधिकारी
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर
- विदेश से राजसमंद जिले में लौटे व्यक्तियों की सूचना तथा उसकी स्कैनिंग व समस्त व्यवस्थाएं करने के लिए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार व्यास और पंकज सालवी
- महाराष्ट्र गुजरात एवं अन्य राज्यों से आए व्यक्ति की सूचना तथा उनकी स्कैनिंग व क्वार्टरइन की समस्त व्यवस्थाएं करने के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिनेश राय
- लॉकडाउन में धारा 144 के पालना के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को, भोजन व्यवस्था तथा भोजन वितरण सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर तथा जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर
- लॉक डाउन के दौरान निजी वाहनों के संचालन हेतु उनके पास जारी करने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है
- महामारी के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा मास्क सैनिटाइजर व्यापक व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सौरव को जिम्मेदारी दी गई है.