राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि : राजसमंद के कुंतेश्वर महादेव मंदिर में लगा भक्तों का तांता

शुक्रवार को महाशिवरात्रि के असवर पर कुंतेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. मंदिर की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी रही.

राजसमंद की खबर,  kunteshwar temple
राजसमंद का कुंतेश्वर महादेव मंदिर

By

Published : Feb 21, 2020, 5:44 PM IST

राजसमंद.देवों के देव महादेव और माता पार्वती के मिलन पर्व पर शुक्रवार को देशभर में महाशिवरात्रि मनाई गई. इसी कड़ी में जिले के कुंतेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मेवाड़, मारवाड़ और अन्य जगहों से लोग भगवान के दर्शन करने पहुंचे.

कुंतेश्वर महादेव मंदिर में लगा रहा भक्तों का तांता

दूरदराज से लोग नाचते-गाते हुए भगवान कुंतेश्वर महादेव के दर्शनों का आनंद लेने मंदिर पहुंचे. वहीं भगवान कुंतेश्वर महादेव का विशेष श्रंगार गिया गया. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर की तरफ से प्रसाद की व्यवस्था भी की गई.

पढ़ें:राजसमंद में भगवान भोले के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार, शिव करेंगे बेड़ा पार

गौरतलब है कि ये मंदिर राजसमंद जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर फरारा गांव में स्थित है. कहा जाता है कि पांडवों की माता कुंती ने वनवास काल के दौरान इस शिवलिंग का निर्माण किया था. तभी से ये मंदिर कुंतेश्वर मंदिर के नाम से विख्यात है. मान्यता है कि मंदिर में स्थापित प्राचीन शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details