राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः देवगढ़ पुलिस ने अवैध देसी पिस्टल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

राजसमंद की देवगढ़ पुलिस ने रविवार को अवैध देसी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

rajsamand devgarh news, rajasthan news
देवगढ़ पुलिस ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 27, 2020, 8:45 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).जिले में अवैध हथियार तस्करों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहतदेवगढ़ पुलिस ने रविवार को अवैध देसी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

देवगढ़ पुलिस ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

देवगढ़ थाना प्रभारी नेनालाल सालवी ने बताया कि, पिछले काफी समय से मंगरा क्षेत्र में अवैध हथियारों की खरीद फरोखत के संबंध में सूचनाएं मिल रही थीं. जिसकी रोकथाम में के लिए पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता के निर्देशन में एक टीम का गठन कर एक अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमें टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हथियार बेचने की फिराक में घूम रहा है. जिसपर कार्रवाई करने गई टीम को आसन गांव के पास एक व्यक्ति संदिग्ध नजर आया. पुलिस ने जब उससे बात करने की कोशिश की तो वो वहां से भाग खड़ा हुआ. जिसपर पुलिस की टीम ने पीछा कर कूछ दूरी पर उसे दबोच लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध देसी पिस्टल मिली.

ये भी पढ़ेंःSpecial: कोरोना की बढ़ रही रफ्तार, कहीं लापरवाही न पड़ जाए भारी

वहीं, पूछताछ में सामने आया है कि युवक का नाम फतेह सिंह हैं. उसकी उम्र 22 साल है और वो आसन ठिकरवास का रहने वाला है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक काफी शातिर और बदमाश प्रवृति का है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है. जिसमें कई खुलासे होने की सम्भावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details