राजस्थान

rajasthan

देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा राजसमंद: डॉ. सीपी जोशी

By

Published : Apr 11, 2021, 10:26 AM IST

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान के विकास में सबसे अहम भूमिका राजसमंद की होगी, ऐसी में कल्पना करता हूं. वहीं उन्होंने कहा कि जिले में ही चांदी की सफाई करने का संयंत्र लग जाए तो हजारों लोगों को रोजगार मिल जाएगा और राजस्व में भी इजाफा होगा.

Rajsamand News, सीपी जोशी
सीपी जोशी ने कहा राजसमंद होगा मील का पत्थर साबित

राजसमंद. जिले में विकास की अपार संभावनाएं हैं. अगर राजसमंद के खनिजों का उचित दोहन किया गया, तो यह प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के विकास में भी राजसमंद मील का पत्थर साबित होगा. यह बात विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने कही.

सीपी जोशी ने कहा राजसमंद होगा मील का पत्थर साबित

विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि आने वाले समय में राजस्थान के विकास में सबसे अहम भूमिका राजसमंद की होगी, ऐसी में कल्पना करता हूं. डॉक्टर जोशी ने कहा कि राजसमंद जिले में दुनिया का चांदी का सबसे बड़ा भंडार है. इसके बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बात की है. इस बारे में वेदांता ग्रुप के साथ बातचीत चल रही है. जिससे राजसमंद जिले में ही चांदी की सफाई करने का संयंत्र लग जाए. अगर यह संयंत्र राजसमंद जिले में स्थापित होता है तो हजारों लोगों को ना सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि प्रदेश के राजस्व में भी इजाफा होगा.

यह भी पढ़ें.उपचुनाव का रण: आखिर ज्योतिरादित्य सिंधिया क्यों आ रहे हैं गंगापुर ? जानें 230 वर्ष पहले का ये पुराना नाता

राजसमंद जिले की जमीन से दोहन की हुई चांदी देश की विकास की प्रगति में सहायक होगी. जोशी ने कहा कि राजसमंद जिले में हाईवे का जाल बिछ चुका है. एयरपोर्ट के साथ भी जिले की कनेक्टिविटी बढ़ रही है. ऐसे में जिले में विकास की अपार संभावनाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details