राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित लोगों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सोमवार सुबह आई रिपोर्ट ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा दिया है. रिपोर्ट में जिले में चार और कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि कर दी है. जिसके बार जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 से बढ़कर 20 पहुंच गई है.
वहीं बताया जा रहा है की यह चारों मरीज अलग-अलग स्थानों के हैं. एक साथ 4 नए मामले सामने आने के बाद चिकित्सा महकमा और भी अलर्ट हो गया है. विभाग ने अलग-अलग टीमें बनाकर स्क्रीनिंग के काम शुरू कर दिया है. इसी के साथ चिकित्सा विभाग ने इन चारों लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री निकालना शुरू कर दिया है.