राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Covid-19: राजसमंद में 4 और संक्रमित आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 20 पर - Corona update

राजसमंद में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग और भी सख्त हो गया है. चिकित्सा विभाग अलग-अलग टीमें बना कर स्क्रीनिंग का काम कर रहा है. साथ ही चारों पॉजिटिव की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच कर रहा है.

राजसमंद न्यूज़,  कोरोना अपडेट,  4 नए कोरोना पॉजिटिव,  राजसमंद में 20 कोरोना पॉजिटिव,  Rajsamand News ,  Corona update,  4 new corona positive,  20 corona positive in Rajsamand
राजसमंद में 4 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 11, 2020, 10:00 AM IST

राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित लोगों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सोमवार सुबह आई रिपोर्ट ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा दिया है. रिपोर्ट में जिले में चार और कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि कर दी है. जिसके बार जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 से बढ़कर 20 पहुंच गई है.

राजसमंद में 4 नए कोरोना पॉजिटिव

वहीं बताया जा रहा है की यह चारों मरीज अलग-अलग स्थानों के हैं. एक साथ 4 नए मामले सामने आने के बाद चिकित्सा महकमा और भी अलर्ट हो गया है. विभाग ने अलग-अलग टीमें बनाकर स्क्रीनिंग के काम शुरू कर दिया है. इसी के साथ चिकित्सा विभाग ने इन चारों लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री निकालना शुरू कर दिया है.

ये पढ़ें-SPECIAL: राजसमंद का गुलाबी लहसुन किसानों को Lockdown में दे रहा आर्थिक संबल

बता दें की शहर में पिछले 3 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है. जिसके तहत मेडिकल और दूध की दुकानों को भी बंद रखा गया है. किसी भी व्यक्ति को शहर में आवाजाही की इजाजत नहीं है. वहीं जिले के 20 पॉजिटिव में से दो युवक पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गए हैं. इसी के साथ जेके मोड निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार सहित अन्य संपर्क में आने वाले 13 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details