राजसमंद. प्रदेश भर में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हालात दिनोंदिन बिगड़ रहे हैं. आलम यह है कि हर तरफ इस बीमारी से हर वर्ग प्रभावित होता हुआ दिख रहा है. इसी बीच जहां एक तरफ राज्य सरकार लगातार इस महामारी पर काबू पाने को लेकर प्रयासरत है, वहीं कई जगह पर अभी भी अस्पतालों में लापरवाही देखने को मिल रही है. ऐसी ही एक लापरवाही राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित सबसे बड़े सरकारी आरके अस्पताल में देखने को मिली.
जिसको लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से 7 मई को एक खबर प्रकाशित की. जिसमें कोरोना गाइडलाइन के होते हुए उल्लंघन के साथ ही मरीजों को आ रही परेशानियों को लेकर भी प्रमुखता से विषय को उठाया. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद नगर परिषद सभापति अशोक टांक सक्रिय दिखे.
ईटीवी भारत की ओर से प्रमुखता से उठाई गई इस खबर के बाद राजसमंद नगर परिषद के सभापति अशोक टांक, पार्षद हेमंत रजक, कांग्रेस कार्यकर्ता अर्पित जैन सहित कई अन्य कार्यकर्ता आरके चिकित्सालय पहुंचे और वहां का जायजा लिया.