राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: पंचायत चुनाव में मतदाताओं में दिखा उत्साह, शाम 5 बजे तक जिले में 70 फीसदी मतदान

राजसमंद में पंचायती राज चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही मतदान करने के लिए पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं. शाम 5 बजे तक जिले में कुल 70 प्रतिशत मतदान हुआ.

Rajsamand Panchayat Election News, राजसमंद न्यूज
राजसमंद में शाम 5 बजे तक 70 प्रतिशत हुआ मतदान

By

Published : Jan 17, 2020, 7:59 PM IST

राजसमंद. पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण चुनाव के तहत जिले के देलवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में पंच-सरपंच चुनाव को लेकर मतदान जारी रहा. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. दिन बढ़ने के साथ ही मतदान रफ्तार पकड़ता दिखाई दे रहा है. सुबह 8:15 को शुरू हुए मतदान में दोपहर बारह बजे तक 25.10 प्रतिशत रहा. जबकि दिन के 3 बजे तक ये बढ़ते बढते 43.70 प्रतिशत तक जा पहुंचा.

राजसमंद में शाम 5 बजे तक 70 प्रतिशत हुआ मतदान

देलवाड़ा पंचायत समिति के 15 पंचायतों के 174 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं. जिसमें कुल 55476 मतदाता गांव की सरकार का चुनाव कर रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए, जो कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवा सके.

पढ़ें- करौलीः मतदान के प्रति ग्रामीणों में दिखा उत्साह, हर बूथ पर नजर आईं लम्बी-लम्बी कतारें

देलवाड़ा पंचायत समिति में 15 सरपंच पद पर 90 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं नेडच में सरपंच का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. साथ ही 164 वार्डों में 396 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जबकि 35 निर्विरोध निर्वाचित हुए. शाम के 5 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था, अभी अंतिम समय का मतदान जारी है. मतदान के बाद देर शाम मतगणना की प्रक्रिया चलेगी, जिसके बाद पंच-सरपंचों के भाग का फैसला भी सामने आ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details