राजसमंद.भीम विधानसभा के देवगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल की ओर से ओसवाल भवन में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद दीया कुमारी भी कार्यक्रम में पहुंची. सांसद ने कहा कि युवा मोर्चा देवगढ़ द्वारा आयोजित किए गए इस शिविर से जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकेगी.
सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान रक्तदान की इस पहल का विशेष महत्व है, क्योंकि वर्तमान में सभी ब्लडबैंक में रक्त की बहुत कमी है. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति सरहद की रक्षा करने वाले सैनिक के समान होता है. एक सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने रक्त का बलिदान करता है तो रक्तदाता मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान करता है. इस दौरान रक्तदान शिविर में 125 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.
रक्तदान शिविर में पहुंची सांसद दीया कुमारी पढ़ें:भारत-चीन सीमा विवाद पर कांग्रेस के 5 सवाल, सुरजेवाला बोले- क्यों चुप हैं प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री
ब्यावर गोमती फोरलेन स्वीकृति के लिए किया सांसद दीयाकुमारी का स्वागत
इससे पूर्व भीम विधानसभा के ठिकरवास चौराया पहुंची सांसद दीयाकुमारी का ब्यावर गोमती फोरलेन स्वीकृति पर आमजनता और कार्यकर्ताओं की ओर से भावभीना स्वागत किया गया. यहां मास्क और पत्रक वितरित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि जनप्रतिनिधि का मतलब होता है जनता का सेवक और सच्चा सेवक वही है जो हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ा हो. सांसद ने कहा कि में और मेरी पार्टी हर दुख सुख में आपके साथ खड़े हैं, फिर चाहे सड़क का मसला हो या पानी का.
इस अवसर पर भीम के पूर्व विधायक हरिसिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र पुरोहित, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजपाल सिंह, मण्डल अध्यक्ष अमरसिंह चौहान, जिलाकोषाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, केसरीमल वैध, ओम बंसल, चिरन्जी लाल, इंद्रमल कंसारा, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे.
पढ़ें:गहलोत सरकार ने अंतरराज्यीय आवागमन पर लगी रोक हटाई
जैतारण के बर में किया मास्क वितरण और बांधे पक्षियों के लिए परिंडे...
कार्यक्रम के बाद सांसद ने जैतारण विधानसभा के लिए प्रस्थान किया. जहां बर मंडल की ओर से कलालिया ग्राम पंचायत में गोड़ावटी गुरद्वारा आसन जिलेलाव आश्रम पर श्री श्री 1008 पुनरावल जी महाराज के सानिध्य में पत्रक, मास्क, सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया. इस दौरान सांसद दीयाकुमारी ने वृक्षारोपण के साथ-साथ पक्षियों को भीषण गर्मी से राहत देने और दाना परिंडे भी बांधे.