राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मदन दिलवार का गहलोत पर बड़ा हमला, कहा- नहीं संभल रही सत्ता तो इस्तीफा देकर घर जाएं - अशोक गहलोत

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर है. अलवर के खेड़ली थाने में महिला से दुष्कर्म, कोटा में दलित नाबालिग युवती से गैंगरेप और अजमेर में जायरीन युवती से गैंगरेप के बाद भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री गहलोत पर तीखा हमला बोला है. दिलावर ने मुख्यमंत्री गहलोत को इस्तीफा देकर घर जाने की सलाह दी है.

madan dilawar target ashok gehlot,  ashok gehlot
मदन दिलावर का गहलोत पर हमला

By

Published : Mar 9, 2021, 7:10 PM IST

राजसमंद.प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर है. अलवर के खेड़ली थाने में महिला से दुष्कर्म, कोटा में दलित नाबालिग युवती से गैंगरेप और अजमेर में जायरीन युवती से गैंगरेप के बाद भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री गहलोत पर तीखा हमला बोला है. दिलावर ने मुख्यमंत्री गहलोत को इस्तीफा देकर घर जाने की सलाह दी है.

पढे़ं:चूरू एसीबी की कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधायकों को खुश करने के लिए चुन-चुन कर अधिकारी उनके इलाके में लगाएं हैं. अब वो अधिकारी खुले सांड हो गए हैं. जो जनता से अवैध वसूली कर विधायकों, मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों और कांग्रेस नेताओं तक पैसा पहुंचा रहे हैं. ऐसे में उन्हें किसी बात का डर नहीं है और जनता अपराध की चक्की में पीस रही है. दिलावर ने कहा कि जिस तरह अलवर में अपना घर बचाने के लिए न्याय मांगने पहुंची महिला के साथ 3 दिन तक थानेदार ने थाना परिसर में दुष्कर्म किया, यह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला है.

मदन दिलावर का गहलोत पर हमला

राजसमंद भाजपा मुख्यालय में ईटीवी से मदन दिलावर ने बताया कि कोटा जिले के रामगंज मंडी में अनुसूचित जाति की एक 15 साल की नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जाता है. दिलावर ने आरोप लगाया कि नाबालिक बच्ची अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखती है और जो अपराधी तत्व हैं वह कांग्रेस के समर्थक हैं. ऐसे में पुलिस इस मामले में लीपापोती कर मामले को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. जिससे आरोपी छूट जाएं.

दिलावर ने कहा कि अजमेर में भी कुछ अपराधियों ने एक युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया था और उसे बेहोशी की हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए थे. थाना परिसर, गली मोहल्ले, घर में कहीं पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर अपने घर चले जाना चाहिए और किसी अच्छे हाथों में प्रदेश की सत्ता सौंपनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details