राजसमंद.पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन है. इस दौरान सभी लोग अपनी-अपनी सहूलियत के हिसाब से इन जंग में अपना योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के नाथद्वारा विधायक और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान किट और गर्भवती महिलाओं की जाँच, उपचार और पोषण सामग्री के लिए विधायक निधि से एक करोड़ रूपये की राशि दी है.
वहीं डॉ. सीपी जोशी ने राजसमंद के जिला कलक्टर को भेजे पत्र में कहा है कि इस राशि का उपयोग नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री किट और क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के चिकित्सकीय परीक्षण और उपचार के साथ परिवहन और पोषण सामग्री देने की व्यवस्था में किया जाए. विधानसभा अध्यक्ष ने यह राशि मुख्यमंत्री कोविड-19 रिलीफ फण्ड में दी है.