राजसमंद. जिले के नाथद्वारा तहसील क्षेत्र के करोली गांव के कोरोना सन्दिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीज शनिवार शाम आरएनटी मेडिकल काॅलेज से आई रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव पाया गया. ऐसे में जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मारीज सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जेपी बुनकर और नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी क्षेत्र में पहुंचे और करोली गांव की सीमाओं को सील किया गया. साथ ही सर्वे का काम शुरू कर दिया है. वहीं कोरोना मरीज को उदयपुर के राजकीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि मुम्बई से करोली आए दो युवकों को गांव के स्कूल में क्वारंटाइन कर उनके सेम्पल उदयपुर भेजे थे, जिसमे से एक रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे उदयपुर भेजा गया. जबकि दूसरे साथी को जिसकी रिनोर्ट नेगेटिव आई है. जिसे नाथद्वारा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा जिस क्वारंटाइन सेन्टर पर कोरोना मरीज पाया गया. वहां डयूटी पर तेनात सभी कर्मचारियों को हाई रिस्क पर मानते हुए उन्हे नाथद्वारा आइसोलेशन वार्ड की सुविधा दी जा रही है. साथ ही उन सभी के सेम्पल लेकर जांच के लिये भिजवाए गए है.