राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: पहला कोरोना पॉजिटिव मिलते ही अलर्ट पर प्रशासन, गांव के आसपास के क्षेत्र को किया सील - राजसमंद का पहला कोरोना मामला

राजसमंद जिले के नाथद्वारा उपखंड स्थित करोली क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए दो में से एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह जिले का पहला पॉजिटिव मामला है. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट पर है. प्रशासन ने करोली गांव की सीमाओं को सील करके सर्वे का काम शुरू कर दिया है.

rajsamand first corona positive case, corona case in rajsamand  राजसमंद में कोरोना मरीज, राजसमंद का पहला कोरोना मामला
पहला कोरोना पॉजिटिव मिलते ही अलर्ट पर प्रशासन

By

Published : Apr 26, 2020, 10:27 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:05 PM IST

राजसमंद. जिले के नाथद्वारा तहसील क्षेत्र के करोली गांव के कोरोना सन्दिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीज शनिवार शाम आरएनटी मेडिकल काॅलेज से आई रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव पाया गया. ऐसे में जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मारीज सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जेपी बुनकर और नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी क्षेत्र में पहुंचे और करोली गांव की सीमाओं को सील किया गया. साथ ही सर्वे का काम शुरू कर दिया है. वहीं कोरोना मरीज को उदयपुर के राजकीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

ये पढ़ें:कोटा में फंसे कोचिंग छात्रों का दर्द, कहा- घर बुला लो सरकार...अब तो अनुमति भी मिल गई, हम इतना किराए देकर कैसे आ पाएंगे

नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि मुम्बई से करोली आए दो युवकों को गांव के स्कूल में क्वारंटाइन कर उनके सेम्पल उदयपुर भेजे थे, जिसमे से एक रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे उदयपुर भेजा गया. जबकि दूसरे साथी को जिसकी रिनोर्ट नेगेटिव आई है. जिसे नाथद्वारा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा जिस क्वारंटाइन सेन्टर पर कोरोना मरीज पाया गया. वहां डयूटी पर तेनात सभी कर्मचारियों को हाई रिस्क पर मानते हुए उन्हे नाथद्वारा आइसोलेशन वार्ड की सुविधा दी जा रही है. साथ ही उन सभी के सेम्पल लेकर जांच के लिये भिजवाए गए है.

ये पढ़ें:केंद्र ने राजस्थान को सड़क और पुलों के निर्माण के लिए जारी किए 3500 करोड़ रुपए

बता दें कि, करोली गांव की तीन किलोमीटर सीमा को सील कर दिया गया. साथ ही इस सीमा क्षेत्र में कर्फयू लगा दिया गया है. उनके सुविधओं का भी ध्यान रखा जा रहा है. सीमा क्षेत्र के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है. करोली, केसुली और लालमदड़ी गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, इन क्षेत्रों सर्वे का कार्य किया जा रहा है.

नाथद्वारा पुलिस उपअधिक्षक रोशन पटेल ने बताया कि करोली की सभी सीमाओं पर पुलिस पुरी तरह मुस्तेद है. किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों की आवश्यक सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा.

Last Updated : May 24, 2020, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details