राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, महिला सरपंच 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप - महिला सरपंच

राजसमंद एसीबी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते समेलिया सरपंच को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. परिवादी भुवनेश्वर सिंह ने सरपंच द्वारा जमीन के पट्टे की रजिस्ट्री करवाने की एवज में रिश्वत मांगने पर शिकायत की थी.

राजसमंद एसीबी का घूसखोर महिला सरपंच पर शिकंजा, 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप

By

Published : Jun 12, 2019, 5:52 PM IST

राजसमंद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भीम पंचायत समिति के समेलिया सरपंच को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सरपंच ने परिवादी भुवनेश्वर सिंह की पत्नी के नाम जमीन के पट्टे की रजिस्ट्री करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी.

राजसमंद एसीबी का घूसखोर महिला सरपंच पर शिकंजा, 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप

राजसमंद एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार समेलिया सरपंच गीता देवी ने परिवादी भुनेश्वर सिंह की पत्नी के नाम जमीन के पट्टे की रजिस्ट्री करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी. इस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी. जिसके बाद मामले का सत्यापन करवाया गया. शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी टीम ने ट्रैप कार्रवाई का आयोजन किया और घूसखोर सरपंच को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है.

राजसमंद एसीबी के एएसपी राजेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रिश्वत राशि के अलावा समेलिया सरपंच गीता देवी के कब्जे से एक लाख चार हजार चार सौ सत्तर रुपए भी मिले हैं. जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि राजसमंद जिले में 24 घंटे के अंदर ही एसीबी की टीम ने दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. इससे पहले मंगलवार को उदयपुर एसीबी स्पेशल टीम ने राजसमंद खमनोर थाने के एसएचओ महेश चंद्र मीणा को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details