राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद से राहत भरी खबर, 4 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

राजसमंद में अब तक कोरोना वायरस के 7 मामले सामने आए हैं. राजसमंद के केलवा में सामने आए 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. वहीं सिद्धार्थनगर में भी एक की रिपीट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक 4 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 3 मामले पॉजिटिव है.

rajsamand news, corona positive, corona virus
राजसमंद में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : May 8, 2020, 12:57 PM IST

राजसमंद.जिले में अब तक कोरोना वायरस के 7 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं शुक्रवार को कोरोना वायरस से जुड़ी हुई सुखद खबर प्राप्त हुई. पिछले दिनों राजसमंद के केलवा में सामने आए 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि केलवा में पिछले दिनों 2 मामले सामने आए थे. जिनकी प्रथम रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वही चिकित्सा विभाग ने भी इन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के वैट पर चुप, लेकिन कृषक कल्याण पर विरोध गलत: बीडी कल्ला

साथ ही सिद्धार्थनगर में भी एक की रिपीट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक 7 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 4 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. अब 3 मामले ही पॉजिटिव रहे हैं.

वहीं चिकित्सा विभाग लगातार स्क्रीनिंग के काम में जुटा हुआ है. चिकित्सा विभाग अलग-अलग टीम गठित कर जहां-जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे. वहां विभिन्न टीमें गठित कर प्रत्येक घर में स्क्रीनिंग का काम डोर टू डोर किया जा रहा है. सीएमएचओ ने बताया कि केलवा में गत दिनों दो युवक कोरोना वायरस पाए गए थे. वे दोनों मुंबई से आए थे.

यह भी पढ़ें-देश में फंसे छात्रों से विदेश राज्य मंत्री और BJP प्रदेशाध्यक्ष ने की बात, 7 दिन में वतन वापसी का दिया आश्वासन

साथ ही अब तक सामने आए मरीजों के सभी परिजन और परिचितों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है. जिसमें सिद्धार्थनगर की युवती के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट भी शामिल है. वहीं चिकित्सा विभाग ने इन सब लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details