राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली के पुलिस बेड़े में उठापटक...18 उप निरीक्षक इधर से उधर

पाली में पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं, जो पाली में काफी चर्चा का विषय बन चुका है. इन तबादलों का कारण लंबे समय से मिल रही शिकयतों को भी माना जा रहा है. इन तबादलों में 18 उपनिरीक्षकों के नाम शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

rajasthan news, pali news
पाली में किए गए 18 उप निरीक्षकों के तबादले

By

Published : Oct 22, 2020, 7:05 PM IST

पाली.जिले के पुलिस बेड़े में उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने पाली जिले के कई स्थानों में अधिकारियों के तबादले कर सभी को इधर से उधर भेजा है. पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी की ओर से पुलिस परेड में किया गया इतना बड़ा फेरबदल पाली जिले में काफी चर्चा में है. थाना प्रभारियों के खिलाफ लंबे समय से अलग-अलग शिकायतें भी चल रही थी. इन शिकायतों को देखते हुए ये तबादले किए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी की ओर से जारी आदेश में अपराध शाखा से राजदीपेंदर सिंह को पयलिस चौकी बर, उराजाराम को ओद्योगिक थान से रणकपुर पुलिस चौकी, निरमा विश्नोई को महिला अपराध शाखा से पाली यातायात प्रभारी, बिहारीलाल को जैतारण से गुड़ा एंदला थानाधिकारी, गोपाल विश्नोई को मारवाड़ जंक्शन थाने से बगड़ी थाना प्रभारी, गिरधर सिंह को सादड़ी थाने से मारवाड़ जंक्शन थाना प्रभारी, हरजीराम को तखतगढ़ से शिवपुरा थाना प्रभारी, अमराराम को शिवपुरा थाने से फालना थाना प्रभारी का तबादला किया गया है.

पढ़ें-जल के लिए जारी 'जंग' खत्म...बिना शर्त किसानों को पानी देने पर प्रशासन राजी

वहीं, सुरजाराम को बगड़ी थाने से सादड़ी थाना प्रभारी, मनमन्थ आढा को पुलिस लाइन से खिंवाड़ा थाना प्रभारी, मनोज सामरिया को खिंवाड़ा से तखतगढ़ थाना प्रभारी, गीता सिंह को यातायात प्रभारी से बांगड़ अस्पताल चौकी, बाबूसिंह को बर पुलिस चौकी से बाली थाना द्वितीय इंचार्ज, रोशन सिंह को पुलिस लाइन से अपराध शाखा रीडर, चन्द्रसिंह को गुड़ा एंदला को पुलिस लाइन, अशोक सिंह को फालना थाने से जैतारण थाना द्वितीय इंचार्ज और नरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से ओद्योगिक थाना द्वितीय इंचार्ज लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details