राजसमंद.जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 8, एक बार फिर वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. हाईवे पर निर्माण में बरती गई लापरवाही और वाहन चालकों की मामूली गलतियां लोगों के मौत का सबब बन रही है.
बता दें कि जनवरी महीने में हुए 10 हादसों में 15 लोगों की अकाल मौत हुई. यह हाल तब है, जब राजसमंद जिला परिवहन विभाग 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह चला रहा है. अधिकांश हादसे लापरवाही या तेज रफ्तार की वजह से हुए हैं.
सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत वहीं पुलिस का मानना है कि लोगों की मौत का एक प्रमुख कारण दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट नहीं पहनना भी रहा है. उधर, पुलिस और जिला परिवहन विभाग भले ही इन दिनों सड़क सुरक्षा माह चला रहा है, लेकिन सड़कों पर ओवरलोडिंग और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है.
यह भी पढ़ें:राजसमंद: परिवहन विभाग ने रवाना किया जागरूकता रथ, सतर्कतापूर्वक वाहन चलाने के दिए निर्देश
जिला परिवहन अधिकारी का कहना है कि अधिकांश हादसों में वाहन चालकों और राहगीरों की लापरवाही सामने आती है. इनमें डिवाइडर के बीच में बात करना रॉन्ग साइड में वाहन चलाना या मोबाइल पर बात करना एक कारण है. अगर इस लापरवाही पर ध्यान दिया जाए तो हादसे रुक सकते हैं.