राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप मामले में महिला सहित दो युवक गिरफ्तार, हैरान करने वाले हैं कारनामे

प्रतापगढ़ में पुलिस ने बुधवार को हनी ट्रैप के मामले में एक महिला और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब इनके अन्य साथियों और कागजात की तलाश में जुटी है.

हनीट्रैप का मामला, Pratapgarh News
प्रतापगढ़ में हनी ट्रैप के मामले में गिरफ्तारी

By

Published : Sep 2, 2020, 12:43 PM IST

प्रतापगढ़. जिले में पुलिस ने बुधवार को हनी ट्रैप के मामले में एक महिला और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों ने मिलकर फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 20 हजार रुपए ऐंठ लिए थे. उसके बाद और राशि की मांग कर रहे थे.

प्रतापगढ़ में हनी ट्रैप के मामले में गिरफ्तारी

पढ़ें:लोकल और स्पेशल एक्ट में अलवर पुलिस ने दर्ज की 927 FIR

कोतवाली थाना अधिकारी मदन लाल खटीक ने बताया कि शहर में संचालित एक फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर श्याम सिंह लखावत ने कोतवाली थाने पर मामला दर्ज करवाया कि प्रतापगढ़ की ही रहने वाली माया कंवर नाम की महिला और बसाड़ निवासी रफीक शेख और सलीम नाम के युवकों ने मिलकर उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और उससे 20 हजार रुपये ऐंठ लिए. इसके बाद तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और कुछ कागजों पर लिखा पढ़ी करवा ली, अब और रुपयों की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें:अलवरः 5 साल से फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली थाना अधिकारी ने कहा कि इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने हनी ट्रैप में मामला दर्ज कर जांच करते हुए महिला सहित तीनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इनके अन्य साथियों और कागजात की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details