प्रतापगढ़. जिले के छोटी सादड़ी मेंनीमच मार्ग पर दो बाइकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, बाकी दो घायलों का छोटीसादड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते पर पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और घटना की जानकारी ली. जिसमें सामने आया है कि छोटी सादड़ी नीमच मार्ग पर आमने-सामने से आ रही दोनों बाइकों का संतुलन बिगड़ने से आपस में टकरा गई. इसमें दोनों बाइकों पर सवार चार व्यक्ति गंभीर घायल हो गए. जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने छोटीसादड़ी अस्पताल पहुंचाया गया. यहां दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.