राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत, चार लोग घायल - प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना

प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में रविवार को दो बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस जानकारी जुटाकर जांट में जुटी हुई है.

pratapgarh news rajasthan news
प्रतापगढ़ में हुई दो बाइकों की टक्कर

By

Published : Sep 7, 2020, 7:58 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के छोटी सादड़ी मेंनीमच मार्ग पर दो बाइकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, बाकी दो घायलों का छोटीसादड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते पर पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और घटना की जानकारी ली. जिसमें सामने आया है कि छोटी सादड़ी नीमच मार्ग पर आमने-सामने से आ रही दोनों बाइकों का संतुलन बिगड़ने से आपस में टकरा गई. इसमें दोनों बाइकों पर सवार चार व्यक्ति गंभीर घायल हो गए. जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने छोटीसादड़ी अस्पताल पहुंचाया गया. यहां दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःप्रतापगढ़ः सवेरे छाई धुंध की चादर, दोपहर में हल्की बरसात ने हवाओं में घोली ठंड

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. चारों घायलों के परिजन भी जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पर पहुंच गए. फिलहाल, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अभी रोड पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है. जिसके आधार पर जल्द ही दुर्घटना होने का सच सामने आ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details