राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करणपुर कला सरपंच उपचुनाव में लक्ष्मण मीणा 553 वोटों से जीते, 71.64 प्रतिशत मतदान

प्रतापगढ़ के करणपुर कला में सरपंच पद के उपचुनाव में कुल 71.46 प्रतिशत मतदान हुआ. पंचायत के 2084 मतदाताओं में से 1493 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इस चुनाव में लक्ष्मण मीणा ने शंभूलाल मीणा केा 553 वोटों से (Result of Sarpanch by election in Karanpur Kala) हराया.

By

Published : May 7, 2022, 8:14 PM IST

Result of Sarpanch by election in Karanpur Kala)
करणपुर कला सरपंच उपचुनाव में लक्ष्मण मीणा 553 वोटों से जीते, 71.64 प्रतिशत मतदान

प्रतापगढ़.जिले के छोटीसादड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के करणपुर कला में सरपंच पद के लिए शनिवार को उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुए. सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव में लक्ष्मण मीणा को 1005 मत मिले. जबकि शंभूलाल मीणा को 452 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. 36 मतदाताओं ने दोनों प्रत्याशियों को नकारते हुए नोटा का प्रयोग किया. रिटर्निंग अधिकारी ने लक्ष्मण मीणा को 553 वोटों से विजय घोषित (Winner of Karanpur Kala sarpanch election) किया.

गौरतलब है कि पिछले पंचायती राज चुनाव में केरिंग सिंह मीणा 200 से ज्यादा वोटों से जीते थे. केरिंग ने वजेराम मीणा तथा वीरमसिंह मीणा की पत्नी को हराया था. उसके बाद रहस्यमई तरीके से केरिंग की मृत्यु हो गई थी. उसके बाद से ही सरपंच पद रिक्त हो गया था. शनिवार को हुए उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 71.64 प्रतिशत मतदान हुआ. करणपुर कला पंचायत के 2084 मतदाताओं में से 1493 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. सरपंच पद के लिए लक्ष्मण मीणा तथा शंभूलाल मीणा के बीच सीधा मुकाबला था.

पढ़ें:नूंह में सरपंच उपचुनाव में नतीजे के बाद भिड़े दो गुट, आधा दर्जन घायल

मतदान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों की परवाह किए बिना ग्रामीण मतदान करने पहुंचे. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि यहां शांतिपूर्वक निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए चार बूथ बनाए गए थे. 4 पोलिंग पार्टियां लगाई गई थीं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया. एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा, डीएसपी मनीष बडगुजर, सीआई कपिल पाटीदार, एसआई देवीलाल खटीक की मौजूदगी में पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details