राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: पीडी खाते के विरोध में राजस्थान सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़ में राजस्थान सरपंच संघ ने कलेक्टर को पीडी खातों के विरोध में ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सरपंचों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जबरन नियम थोपने का आरोप लगाया.

rajasthan sarpanch sangh,  sarpanch protest in pratapgarh
प्रतापगढ़: पीडी खाते के विरोध में राजस्थान सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 13, 2021, 10:21 PM IST

प्रतापगढ़. राजस्थान सरपंच संघ के आव्हान पर बुधवार को प्रतापगढ़ के सरपंचों ने पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरपंचों ने आदेश की प्रतियां जलाकर कलेक्टर और सीओ को ज्ञापन सौंपा. सरपंच संघ के पूर्व जिला महामंत्री राजेश कटारा ने बताया कि राजस्थान सरपंच संघ के आह्वान पर पीडी खाते के विरोध में जिले के सभी सरपंचों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

पढ़ें:राजस्थान निकाय चुनाव 2021: कांग्रेस पर्यवेक्षक टिकट के लिए योग्य नामों का पैनल बनाकर जयपुर के लिए रवाना

जिले के सभी सरपंच हाउसिंग बोर्ड से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे. यहां जमकर नारेबाजी करने के बाद पीडी खाते के आदेश की प्रतियां जलाई गई. उन्होंने बताया कि सरकार मनमाने तरीके से सरपंचों पर अत्याचार कर रही है. सरपंचों पर जबरन नए नियम थोपे जा रहे हैं, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं. पूर्व महामंत्री ने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तो 21 जनवरी को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में तालाबंदी की जाएगी. इसके साथ ही 30 जनवरी को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तालाबंदी कर आगामी रणनीति तय की जाएगी.

सरपंचों ने कलेक्ट्रेट में पानी टंकी पर चढ़कर किया हंगामा

बूंदी में बुधवार को सरपंच संघ के सदस्य जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान अफसरों के समय न देने पर दो प्रदर्शनकारी पानी की टंकी पर चढ़ गए. बहादुर सिंह सर्किल स्थित जलदाय विभाग की टंकी पर एक सरपंच सहित कुछ समर्थक चढ़ गए और संरपंचों को दिए जाने वाले वित्तीय अधिकारों को वापस देने की मांग करने लगे. पंचायतों में वित्तीय संवैधानिक अधिकारों की कटौती किए जाने के विरोध में जिले भर के सरपंच अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details