राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: पुलिस ने सागवान की लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ा, चालक फरार

प्रतापगढ़ के धमोतर थाना पुलिस ने गस्त के दौरान एक सागवान की लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर पकड़ा. वहीं चालक पुलिस को आता देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.

Breaking News

By

Published : May 3, 2020, 11:31 PM IST

Updated : May 23, 2020, 7:56 PM IST

प्रतापगढ़.जिले में लॉकडाउन के बीच सभी प्रकार के अवैध काम शुरू हो गए है. जिसको लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसे में धमोतर पुलिस ने गश्त के दौरान रविवार सुबह सागवान लकड़ियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी है. हालांकि पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला.

सागवान के लकड़ियों की तस्करी

ये पढ़ें:कोटा: पौने 5 घंटे में ही रेलवे ने बिहार के बरौली भेज दी एक और ट्रेन, बेगूसराय जोन के बचे 1050 कोचिंग स्टूडेंट हुए रवाना

थाना प्रभारी रतनलाल ने बताया कि पुलिस की ओर से शनिवार रात को गश्त की जा रही थी. इस दौरान रविवार भोर में तलाया चौराहा पहुंचे. जहां मदुरातालाब की ओर से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आते दिखा, जिसमें लकड़ियां भरी हुई थी. पुलिस को देखकर चालक मौके से भाग गया. पुलिस ने पास जाकर देखा, जिसमें सागवान की 55 गीली लकड़ियां भरी हुई थी. पुलिस ने इसे वन अधिनियम के तहत जब्त किया है. ट्रैक्टर के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.

Last Updated : May 23, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details