प्रतापगढ़. नारकोटिक्स विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर लगाए गए अफीम तौल केंद्र शिविर का बुधवार को समापन हुआ. जिसके बाद अफीम को कड़ी सुरक्षा के साथ नीमच की गवर्नमेंट ओपियम और एल्कोलाइड वैक्स के लिए रवाना किया गया. वहीं 19 दिनों तक चले इस शिविर में 3 हजार 936 किसानों की अफीम तौली गई.
जिला अफीम अधिकारी एडवर्ड रोजेरियो ने बताया कि जिले में खंड प्रथम की अफीम तौल का कार्य जिला मुख्यालय और खंड द्वितीय का छोटी सादड़ी में किया गया. छोटी सादड़ी में 3 हजार 441 किसानों की अफीम तौली गई. जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में 195 गांवों के 3 हजार 936 किसानों की अफीम तुलाई की गई.
पढ़ेंःसरकार Corona positive मामले के बारे में पूरी तरह सजग है : गहलोत
जिला मुख्यालय पर 8 मई से 26 मई तक यह शिविर आयोजित किया गया. अफीम तुलाई के दौरान पूरी पारदर्शिता रखने के लिए यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे. स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों की विभाग और किसानों द्वारा पूरी पालना की गई. कोरोना संकट में किसानों को राहत प्रदान करने के लिए तीन पारी में यह तुलाई का कार्य किया गया.
इस दौरान किसानों की 17 हजार 705 किलो 710 ग्राम अफीम तुलाकर नीमच की एल्को लाइड वर्क्स फैक्ट्री में भिजवाई गई. अफीम का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया गया. खंड प्रथम में 2 करोड 42 लाख 79 हजार रूपये का भुगतान किसानों को किया गया है.
पढ़ें- कोटाः AIKSCC का केंद्र सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, संभागीय आयुक्त को सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
एडवर्ड रोजेरियो ने बताया कि इस वर्ष खंड प्रथम में 243. 540 हेक्टेयर रकबे में किसानों ने अफीम की बुवाई की थी. 19 दिनों तक चले इस शिविर में तौली गई. अफीम को बुधवार को नीमच के लिए कंटेनर में भरकर सुरक्षाकर्मियों के साथ रवाना कर दिया गया.