प्रतापगढ़. नारकोटिक्स विभाग की ओर से शुरू किए गए अफीम तोल केंद्र पर बुधवार को पहले दिन 10 गांव के 226 किसानों की अफीम तोली गई. जिले में इस वर्ष 3489 किसानों को खंड प्रथम के तहत अफीम खेती के लाइसेंस जारी किए गए थे. जिला अफीम अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से धरियावद नाका स्थित निजी रिसोर्ट में बुधवार से आठ दिवसीय अफीम तोल केंद्र शुरू किया गया है.
विभाग की ओर से जिले में खंड प्रथम के तहत 3489 किसानों को अफीम खेती के लाइसेंस जारी किए गए थे, जिनमें से 770 किसानों को सीपीएस पद्धति के तहत लाइसेंस जारी किए गए थे. विभाग की ओर से शुरू किए गए अफीम तोल केंद्र पर बुधवार को पहले दिन 10 गांव के 226 किसानों की अफीम तोली (Opium weighing center begins in Pratapgarh) गई. किसानों को अफीम का भुगतान ऑनलाइन किया जा रहा है. 90 प्रतिशत राशि तत्काल किसानों के खाते में जमा करवाई जा रही है. शेष 10 प्रतिशत राशि का भुगतान अफीम की फैक्ट्री से जांच रिपोर्ट के आधार पर बाद में किया जाएगा.