प्रतापगढ़.विधायक रामलाल मीणा को सोशल मीडिया पर किसी ने गोली मारने की धमकी दी. जिसके चलते मीणा के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया. समर्थकों ने भाजपा नेता पर इस धमकी का आरोप लगाया. हालांकि भाजपा नेता ने इस धमकी से इनकार करते हुए इसे उनकी छवि खराब करने वाला कदम बताया है.
विधायक मीणा को यह धमकी भाजपा नेता प्रहलाद गुर्जर के फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए अवधूत योगी के नाम की आईडी से दी गई. इस टिप्पणी में कहा गया कि 'यदि विधायक जी ने आपको डिस्टर्ब किया तो विधायक जी को कहां गोली लगेगी, वो उनको भी पता नहीं चलेगा, यदि आप कहोगे तो भी गोली मरवा देंगे'.
इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और दोपहर बाद कलक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा को ज्ञापन दिया. विधायक समर्थकों का कहना था कि भाजपा नेता गुर्जर ने फर्जी आईडी बनाकर विधायक को धमकी दी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुंच कर नारेबाजी की और धमकी देने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की.