राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ के धरियावद में पांच महिने से राशन नहीं मिलने पर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

धरियावद क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरकुंडी के अंतर्गत अंतरोल गांव के लोगों ने 5 महिने से राशन नहीं मिलने पर ज्ञापन दिया है.

उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण

By

Published : May 29, 2019, 11:51 PM IST

धरियावद (प्रतापगढ़). उचित मूल्य की दुकान सुनिश्चित करने और पिछले 5 महिने से राशन नहीं मिलने से उपभोक्ता राशन से वंचित हो रहे हैं. मामला है धरियावद उपखण्ड के ग्राम पंचायत भरकुंडी के गांव अंतरोल का. जहां राशन लेने के लिए उचित मूल्य की दुकान 15 किलोमीटर दूर भरकुंडी होने के कारण उपभोक्ता को राशन लेने जाना पड़ता है. जिसका स्थाई समाधान करने के लिए पिछले कुछ महिने से गांव के उपभोक्ताओं को राशन के लिए मानपुर के दुकान भेज दिया गया.

पांच महिने से राशन नहीं मिलने पर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

जहां 5 महीने राशन लेने के बाद हमें पुनः भरकुंडी भेजा जा रहा है दोनों उचित मूल्य की दुकान के चक्करों में करीब 5 महीने से राशन नहीं मिलने से अंतरोल गांव के करीब 55 घर उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांव के लोगों ने मांग की है कि उचित मूल्य की दुकान निश्चित की जाए. इसी के साथ राशन सामग्री को मानपुर की राशन दुकान से दिलवाने के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया और उपखंड अधिकारी को समस्या से अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details