प्रतापगढ़.जिले में कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को व्यापारियों और आढ़तियों की बैठक हुई. बैठक में मंडी में नियमन व्यवस्था सुधारने और कोविड-19 की नई गाइडलाइन के अनुसार पालना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
पढ़ें:जोधपुर के पॉश इलाके में दो पक्षों में फायरिंग, गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर गंभीर घायल
मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर ने बताया कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद मंडी के सुचारू रूप से चालू होने के बाद नियमन व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को कृषि उपज मंडी समिति की ओर से बैठक रखी गई. बैठक में सभी व्यापारियों और आढ़तियों को नियमन व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान सभी व्यापारियों को कोविड-19 के नए नियमों से अवगत कराते हुए उनकी शत-प्रतिशत पालना करने के लिए भी निर्देशित किया गया.
प्रतापगढ़ की कृषि उपज मंडी में हुई बैठक पढ़ें:भीलवाड़ा में कलेक्टर ने ली जिला निष्पादन समिति की बैठक, यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश
सचिव गुर्जर ने बताया कि मंडी में इन दिनों जिंसों की अच्छी आवक हो रही है. ऐसे में मंडी की व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू रहे, इसको लेकर व्यापारियों और आढ़तियों को मंडी की ओर से समय-समय पर दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों की पालना करने के लिए कहा गया है.